Home => All News => भौरी के रूप में समाज में महिला की दशा बताएगी यह फिल्म

भौरी के रूप में समाज में महिला की दशा बताएगी यह फिल्म

raghuveer yadawबॉलीवुड डेस्क। यह कहानी एक ऐसे गांव की है जहां लोग ईंट-भट्टों पर मजदूरी करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। इस गांव से अक्सर गुजरने वाले ट्रक ड्राइवर लोग यहां रात गुजारते हैं। यहां कि कई महिलाएं आर्थिक तंगी के कारण अपना जिस्म बेचने में भी गुरेज नहीं करती है। ऐसे में यहां एड्स फैलने की संभावना बनी रहती है।

ऐसी ही कुछ कहानी है फिल्म ‘भौरी’ जिसमें ईंट के भट्टे पर काम करने वाले धनुआ (रघुबीर यादव) की है। जिसकी पत्नी भौरी (माशा पोर) को गांव के ही लोग बुरी नजरों से देखते हैं। गांव के दंबंग लोग चाहते हैं कि वह उनके साथ रात बिताए। इस फिल्म का निर्देशन जसबीर भट्टी ने किया है।

यह फिल्म एस वीडियो पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर में बन रही है। फिल्म के निर्माता हैं चंद्रपाल सिंह, फिल्म में आदित्य पंचोली, रघुवीर यादव, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी और एन्जिल गुप्ता और विक्रांत राय भूमिकाएं निभा रहें हैं। यह फिल्म 11 दिसंबर 2015 को थिएटर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *